PM Modi: त्रिस्तरीय होगी सुरक्षा...हुआ ग्रैंड रिहर्सल, SPG ने कार्यक्रम स्थल को किया टेकओवर; जानें खास

Varanasi News: पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल व एडीजी सुरक्षा तरुण गाबा ने मातहतों के साथ बैठक कर सुरक्षा का खांका खींचा। पुलिस आयुक्त ने बताया कि पीएम के रूट को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। सीसीटीवी और सर्विलांस से निगरानी रखी जाएगी। ड्रोन उड़ाने पर रोक है। पीएम की सुरक्षा तीन स्तरों पर होगी। ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी आई-कार्ड रखना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि तीन लेयर में सुरक्षा बांटी गई है। वीवीआईपी मार्ग पर किसी भी स्थिति में वाहन खड़ा नहीं रहेगा। रूफ टॉप ड्यूटी भी लगाई गई है। कार्यक्रम स्थल पर प्रॉपर चेकिंग-फ्रिस्किंग के बाद ही प्रवेश मिलेगा। महिलाओं की चेकिंग महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ही की जाएगी। ड्यूटी में लगे अधिकारियों को अपने साथ लाउड हेलर, पीए सिस्टम रखना होगा। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा तरुण गाबा, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह सहित कमिश्नरेट वाराणसी, बाह्य जनपदों, पीएसी एवं अर्धसैनिक बलों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 23:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Modi: त्रिस्तरीय होगी सुरक्षा...हुआ ग्रैंड रिहर्सल, SPG ने कार्यक्रम स्थल को किया टेकओवर; जानें खास #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar