UP: 'हम यहां रोज क्रिकेट खेलेंगे...', सांसद लिखी गाड़ी, खुद को विधायक बताकर दिखाया राैब; पुलिस सिखाया सबक
सांसद लिखी हुई गाड़ी में आया युवक खुद को आगरा विधायक बोलकर सदर थाना क्षेत्र के एक होटल में 15 दिन से ठहरा हुआ था। होटल स्टाफ पर दबंगई दिखाकर खाना भी फ्री में खा रहा था। बाद में युवक एकलव्य स्टेडियम पहुंचा। मैदान में खुद को विधायक बताकर रोजाना क्रिकेट खेलने के लिए कहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने होटल संचालक की तहरीर के आधार पर युवक को हिरासत में लिया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। http://
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 17:50 IST
UP: 'हम यहां रोज क्रिकेट खेलेंगे...', सांसद लिखी गाड़ी, खुद को विधायक बताकर दिखाया राैब; पुलिस सिखाया सबक #CityStates #Agra #UpPolice #SubahSamachar
