Varanasi Crime: फर्जी कंपनी बनाकर स्क्रैप कारोबारी से 1.44 करोड़ की ठगी, पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फर्जी कंपनी बनाकर स्क्रैप कारोबारी से 1.44 करोड़ रुपये हड़पने के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ सोमवार को शिवपुर थाने में केस दर्ज किया गया। थाना क्षेत्र के भरलाई में शांतिनगर कॉलोनी निवासी शांतिकुंज अपार्टमेंट निवासी मृदुल चौधरी ने पुलिस को बताया कि प्रतापगढ़ के रानीगंज विट्ठलपुर निवासी मोहम्मद शमीम, पंकज पांडेय, जितेंद्र सिंह उर्फ डिंपल और महफूज रहमान ने 21 दिसंबर 2024 को सुल्तानपुर के स्वास्तिक सिटी निवासी अरमान स्क्रैप ट्रेडर्स के प्रो. मुजीबुर रहमान उर्फ जावेद से शांतिनगर भरलाई निवासी सुनील कुमार सिंह के मकान पर मुलाकात कराई। विश्वास में लेकर फर्जी एग्रीमेंट तैयार किया। फर्जी कंपनियां की साइट पर ले जाकर मां रेखा चौधरी के खाते से सात बार में एक करोड़ 44 लाख 96 हजार रुपये ट्रांसफर कराए। फिर उसे हड़प लिया।वापस मांगने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसे भी पढ़ें;MGKVP: काशी विद्यापीठ में 28 कोर्स के लिए दोबारा आवेदन शुरू, जाने- कब तक जारी रहेगी दाखिले की प्रक्रिया इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा ने बताया कि मुजीबुर रहमान उर्फ जावेद, जितेंद्र सिंह उर्फ डिंपल, पंकज कुमार पांडेय, मोहम्मद समीम, महफूज रहमान पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 12:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi Crime: फर्जी कंपनी बनाकर स्क्रैप कारोबारी से 1.44 करोड़ की ठगी, पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #CrimeNews #VaranasiPolice #SubahSamachar