Kangra News: बॉलीवाल में रैहन और रोहड़ू ने मैच जीते
राजा का तालाब (कांगड़ा)। राजकीय महिला बहु-तकनीकी महाविद्यालय कदाना रैहन में शुरू हुई 27वीं राज्य स्तरीय गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न खेल मुकाबलों में प्रतिभागी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। वॉलीबाल मुकाबले में मेजबान रैहन कॉलेज ने कांगड़ा को हराकर विजय हासिल की। इसके अलावा रोहड़ू ने तलवाड़ को, सुंदरनगर ने लाहौल-स्पीति को और चंबा ने प्रगति नगर को मात दी। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भी रैहन ने तलवाड़ को हराते हुए जीत दर्ज की। इसके अलावा हमीरपुर ने बिलासपुर, कुल्लू ने बनीखेत, कांगड़ा ने रोहड़ू और प्रगति नगर ने पांवटा साहिब को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। बैडमिंटन में हमीरपुर ने बनीखेत, किन्नौर ने प्रगति नगर तथा लाहौल-स्पीति ने सुंदरनगर को हराया। रैहन की टीम ने भी अंबोटा को हराकर जीत दर्ज की और अगले चरण में जगह बनाई। पहले दिन हुए सभी मुकाबलों में खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक रहा और प्रतियोगिता में रोमांचपूर्ण शुरुआत देखने को मिली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 19:42 IST
Kangra News: बॉलीवाल में रैहन और रोहड़ू ने मैच जीते #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
