छह साल का शोध: लक्ष्मीबाई का जन्मस्थान मणिकर्णिका, जन्मतिथि मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्दशी; जन्मकुंडली का अध्ययन

Rani Laxmi Bai: झांसी की रानी और काशी की बेटी महारानी लक्ष्मीबाई का जन्मस्थान मणिकर्णिका परिसर और जन्मतिथि मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्दशी है। यह हकीकत छह साल के शोध और अध्ययन के बाद सामने आई है। इस अवधि में रानी लक्ष्मीबाई की असली जन्मकुंडली का अध्ययन किया गया। इसपर अखिल भारतीय विद्वत परिषद और मराठी विद्वानों ने भी अपनी मुहर लगा दी है। भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की नायिका रानी लक्ष्मीबाई के जन्मस्थान और जन्मतिथि पर विवाद खत्म हो सकता है। अखिल भारतीय विद्वत परिषद के मुताबिक, महारानी लक्ष्मीबाई का जन्म 18 नवंबर 1835 की रात 12:40 बजे मणिकर्णिका परिसर में हुआ था क्योंकि जन्म रात 12 बजे के बाद हुआ था इसलिए तिथि 19 नवंबर मानी जाएगी। दक्षिण भारतीय पंचांग गणना के अनुसार जन्मतिथि कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी और उत्तर भारतीय पंचांग गणना के अनुसार मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्दशी है। शोधकर्ता उपेंद्र विनायक सहस्त्रबुद्धे ने बताया कि तिथियों के संदर्भ में दक्षिण और उत्तर भारतीय गणना में कृष्णपक्ष में एक महीने का अंतर होता है। जिस दिन जन्म हुआ उस दिन अधिक मास था। कार्तिक मास की गणना महाराष्ट्र की तिथि परंपरा से है जो काशी में मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्दशी ही होगा। मराठी के इतिहासकार राय बहादुर दत्तात्रेय बलवंत पारसनीस ने अपनी पुस्तक में जन्मतिथि का उल्लेख 19 नवंबर 1835 ही किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 21:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




छह साल का शोध: लक्ष्मीबाई का जन्मस्थान मणिकर्णिका, जन्मतिथि मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्दशी; जन्मकुंडली का अध्ययन #CityStates #Varanasi #RaniLaxmiBai #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar