Nainital News: शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, दो बार कराया गर्भपात

हल्द्वानी। एक युवती ने अपने साझेदार पर शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करने और दो बार गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती के मुताबिक आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह देवलचौड़ क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की बिजनेस में साझेदार थी। युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और दो बार उसने गर्भपात भी कराया। यहां तक कि उसके घर पहुंचकर उससे मारपीट भी की। युवती के मुताबिक जबरन शराब पिलाकर युवक ने कई बार उससे दुष्कर्म किया यहां तक कि अपने दोस्तों ने भी उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। युवक जान से मारने की धमकी भी दे चुका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Haldwani



Nainital News: शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, दो बार कराया गर्भपात #Haldwani #SubahSamachar