रेफरल ड्रॉ : जिसके पास टिकट नंबर 28021, उसे मिलेगी एक्टिवा

ऊना। जिला रेडक्रॉस सोसायटी ऊना ने गणतंत्र दिवस पर रेफरल ड्रॉ निकाला। रेफरल ड्रॉ में पहला इनाम होंडा एक्टिवा स्कूटी या 71,500 रुपये टिकट संख्या 28021 पर निकला। दूसरी टिकट संख्या 18379 पर एलईडी टीवी सैमसंग 32 इंच मिलेगा। तीसरी टिकट संख्या 41557 पर इनाम में रेफ्रिजरेटर सैमसंग 192 लीटर या 12700 रुपये मिलेंगे।चौथी टिकट 39685 पर इनाम वाॅशिंग मशीन सैमसंग, 5वीं टिकट 5913 इनाम माइक्रो ओवन एलजी इनाम में मिलेगा। टिकट संख्या 30472 और 45406 पर सिलाई मशीन, टिकट संख्या 30434 और 39627 पर इंडक्शन चूल्हा, टिकट नंबर 45531 और 47220 पर 1500 रुपये इनाम दिया जाएपा। विजेता एक महीने के भीतर उपायुक्त कार्यालय ऊना से इनाम प्राप्त कर सकते हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Una News



रेफरल ड्रॉ : जिसके पास टिकट नंबर 28021, उसे मिलेगी एक्टिवा #UnaNews #SubahSamachar