Bihar News: छापेमारी के दौरान हंगामा, बेतिया में उत्पाद विभाग की टीम पर लाठी-डंडों से हमला
बिहार में शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही उत्पाद विभाग की टीम पर रविवार देर शाम ग्रामीणों ने हमला कर दिया। यह घटना धनहा थाना क्षेत्र के बांसी धनहा मुख्य सड़क पर स्थित कथार गांव के पास हुई। हमले में विभाग की स्कॉर्पियो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार उत्पाद दरोगा, तीन सिपाही और ड्राइवर किसी तरह जान बचाकर खेतों की ओर भाग निकले। सूत्रों के मुताबिक, टीम यूपी-बिहार सीमा पर देवीपुर इलाके में शराब कारोबार की सूचना पर छापेमारी करने गई थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक शराबी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा युवक गाड़ी देखकर भागा और सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घायल युवक की पहचान गद्दियानी टोला निवासी बृजलाल यादव के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना के बाद ग्रामीण भड़क गए और टीम का पीछा करते हुए कथार गांव के पास गाड़ी को घेरकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। देखते ही देखते वाहन के शीशे टूट गए और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पढ़ें:किशनगंज में पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला,चोरी के आरोपी को छुड़ाया;महिला ASI समेत 4 पुलिसकर्मी घायल जानकारी मिलते ही धनहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि हमलावर ग्रामीणों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, उत्पाद थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है और वे भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। यह घटना एक बार फिर बिहार में शराबबंदी लागू करने में आ रही चुनौतियों और ग्रामीण इलाकों की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 07:58 IST
Bihar News: छापेमारी के दौरान हंगामा, बेतिया में उत्पाद विभाग की टीम पर लाठी-डंडों से हमला #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #SubahSamachar