Hamirpur (Himachal) News: कोहड़रा में मिली हमीरपुर से गायब हुई स्कूटी
बिझड़ी(हमीरपुर)। थाना क्षेत्र बड़सर के अंतर्गत कोहड़रा में चेकडैम में अज्ञात स्कूटी मिली है। स्कूटी मालिक हमीरपुर का रहने वाला है। स्कूटी पुलिस थाना हमीरपुर से गायब हुई थी। चोरों ने स्कूटी को पुराने चेकडैम में फेंक दिया था ताकि किसी को भी स्कूटी का पता न चले। मंगलवार को चेक डैम के साथ निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने स्कूटी के बारे में पंचायत प्रधान को सूचित किया। इसके उपरांत पुलिस ने आकर स्कूटी को कब्जे में लिया। स्कूटी के मामले के बारे में सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है। मामले की पुष्टि डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा ने की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 23:52 IST
Hamirpur (Himachal) News: कोहड़रा में मिली हमीरपुर से गायब हुई स्कूटी #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar