UP: 'हम पहुंचे तो बेटी तड़प रही थी...उसके साथ क्या हुआ, नहीं पता', क्यों दी छह बच्चों के बाप और किशोरी ने जान?

यूपी के शामली जिले के बाबरी इलाके की 15 वर्षीय किशोरी और 45 वर्षीय देशपाल की जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत के मामले में मंगलवार सुबह किशोरी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। किशोरी के पिता ने कहा कि उनकी बेटी के साथ क्या हुआ और कैसे हुआ, यह उन्हें पता नहीं है। जब वे पहुंचे तो बेटी तड़प रही थी। उन्होंने कहा कि बेटी को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी और की बेटी के साथ ऐसी घटना न हो। हालांकि उन्होंने किसी पर शक या रंजिश से साफ इन्कार किया। दोपहर बाद आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष मा. प्रदीप और बसपा जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि हरसंभव मदद दिलाई जाएगी और आर्थिक सहयोग भी कराया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 17, 2025, 09:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'हम पहुंचे तो बेटी तड़प रही थी...उसके साथ क्या हुआ, नहीं पता', क्यों दी छह बच्चों के बाप और किशोरी ने जान? #CityStates #Meerut #Shamli #UttarPradesh #SuicideInShamli #ShamliSuicide #SubahSamachar