UP: पंचायत में फाैजी ने किया बुजुर्ग पर फायर...सीने में मारी गोली, मच गई अफरातफरी; हालत गंभीर

मथुरा के श्रीकृष्ण धाम कॉलोनी में पड़ोसियों के बीच हुए विवाद की पंचायत में कहासुनी के बाद फौजी ने बुजुर्ग पर फायर कर दिया। गोली उनके सीने में जा लगी। गोली लगते ही पंचायत में अफरा-तफरी मच गई। घटना शनिवार शाम करीब चार बजे की है। गोकुल बैराज के पास स्थित श्रीकृष्ण धाम कॉलोनी में रहने वाले दंपती का कॉलोनी के ही रहने वाले एक परिवार से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में दोनों पक्षों के लोग पंचायत कर रहे थे। एसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया कि इसी दरम्यान कहासुनी के बाद एक पक्ष के व्यक्ति ने गोली चला दी, जोकि फौजी है। गोली दंपती के मदैन (राया) में रहने वाले भाई राधाचरण के सीने में लगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 08:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: पंचायत में फाैजी ने किया बुजुर्ग पर फायर...सीने में मारी गोली, मच गई अफरातफरी; हालत गंभीर #CityStates #Mathura #Agra #UpPolice #SubahSamachar