पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारियों से सौतेला व्यवहार नहीं होगा बर्दाश्त : राजमल
जोगिंद्रनगर (मंडी)। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारियों से सौतेले व्यवहार का आरोप लगाकर पुलिस संघ के अध्यक्ष राजमल राणा ने कहा कि प्रदेश के आठ जिला में पेंशन का भुगतान सरकार ने कर दिया है। मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर और ऊना जिला के सैकड़ों पेंशन भोगियों को पेंशन न मिलने से रोष व्याप्त है। बुधवार को जोगिंद्रनगर में सेवानिवृत्त पुलिस विभाग के कर्मचारियों की बैठक में प्रधान राजमल राणा ने मुख्यमंत्री तथा पुलिस महानिदेशक से आग्रह किया कि सिविल विभागों से रिटायर्ड कर्मियों की तुलना पुलिस कर्मचारियों से न करें। उन्होंने जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2021 तक सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों को न्यू पे स्केल के मुताबिक रिटायरमेंट का बकाया, ग्रेच्युटी, लीव इन कैशमेंट की अदायगी शीघ्र देने मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 06, 2025, 00:01 IST
पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारियों से सौतेला व्यवहार नहीं होगा बर्दाश्त : राजमल #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #SubahSamachar