Hamirpur (Himachal) News: पहले पत्नी से बहसबाजी फिर फंदा लगाकर प्रवासी व्यक्ति ने दी जान
टौणी देवी (हमीरपुर)। पुलिस चौकी टौणी देवी के तहत एक प्रवासी मजदूर ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। व्यक्ति की पहचान सदुल सादा पुत्र सूखो सादा निवासी बिहार के रूप में हुई है। 35 वर्षीय सदुल गांव ढांगू, डाकघर बारीं मंदिर में एक व्यक्ति के पुराने मकान में किराये का कमरा लेकर रहता था। बीते दिन पति और पत्नी मजदूरी करके कमरे में पहुंचे। पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि सदुल ने अपनी पत्नी को कमरे से बाहर जाने के लिए कह दिया, जिस पर पत्नी कमरे से निकलकर साथ के कमरे में जहां बहनोई रहते हैं, के पास चली गई। लगभग एक घंटे के बाद पत्नी वापस आई तो उसने अपने पति को फंदे से लटका पाया। सूचना पुलिस चौकी टौणी देवी को दी गई। पुलिस चौकी टौणी देवी की टीम मौके पर पहुंची और आगामी प्रक्रिया में जुट गई। शव का मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। एसपी भगत सिंह ने कहा कि प्रवासी मजदूर ने फंदा लगाया था। मामले में जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 19:30 IST
Hamirpur (Himachal) News: पहले पत्नी से बहसबाजी फिर फंदा लगाकर प्रवासी व्यक्ति ने दी जान #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar