Hamirpur (Himachal) News: चिट्टा का प्रयोग करते तीन युवक पकड़े
हमीरपुर। पुलिस थाना हमीरपुर के तहत अग्घार में पुलिस ने तीन युवकों को चिट्टा का प्रयोग करते समय पकड़ा है। पुलिस ने यह कार्रवाई गश्त के दौरान की है। मौके पर युवकों से 1.82 ग्राम चिट्टा भी बरामद कर लिया है। आरोपी युवकों की पहचान अनमोल सिंह निवासी गांव व डाकघर खुथड़ी, तहसील भोरंज, साजन सिंह निवासी गांव खप्पर खेड़ी, डाकघर छिपाटा, तहसील वेरका जिला अमृतसर पंजाब तथा पलविंद्र सिंह गांव व डाकघर पमारसी वलंद, थाना सरहन्द, तहसील व जिला फतेहगढ़ पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर चिट्टे के साथ-साथ फॉयल पेपर भी बरामद किया है। एसपी भगत सिंह ने कहा कि तीन युवकों से चिट्टा बरामद किया गया है। मामले में जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 23:52 IST
Hamirpur (Himachal) News: चिट्टा का प्रयोग करते तीन युवक पकड़े #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar