Hamirpur (Himachal) News: अंडर-14 लड़कों की भोरंज, लड़कियों की भरेड़ी में होंगी खंड स्तरीय खेलें
जाहू (हमीरपुर)। मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में जिला स्कूल खेल संघ प्रारंभिक की बैठक में भोरंज शिक्षा खंड के स्कूल प्रमुखों व शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया। भोरंज खंड स्तरीय लड़के व लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिता के स्थलों का चयन किया गया। बैठक में शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक हमीरपुर कमल किशोर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। अप्रैल माह में खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए अंडर-14 वर्ग में लड़कों की मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज और लड़कियों को खेल प्रतियोगिता पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी में करवाने का निर्णय लिया गया। शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक कमल किशोर ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा लाने के लिए कारगर कदम उठा रही है।इस कड़ी में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूलों में रिसोर्स शेयरिंग को अनिवार्य किया गया है। अगर स्कूल प्रवक्ता व टीजीटी प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाएगा तो अवश्य ही शिक्षा में सुधार के साथ बच्चों का झुकाव सरकारी स्कूल की ओर होगा। सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करें और पंचायत प्रतिनिधियों, स्कूल प्रबंधन समितियों व अध्यापकों का पूर्ण सहयोग लें। बैठक में एडीपीओ प्रारंभिक करतार चंद, प्रधानाचार्य डॉ. राजगीर, तेज सिंह, देशराज कमल, प्रबोध ठाकुर, रमेश ठाकुर, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 26, 2025, 17:52 IST
Hamirpur (Himachal) News: अंडर-14 लड़कों की भोरंज, लड़कियों की भरेड़ी में होंगी खंड स्तरीय खेलें #HamirpurNews #HamirpurUpdate #HamirpurTodayNews #SubahSamachar