Varanasi: पैनेसिया अस्पताल के नाम से 60 रुपये में मरीजों को बेचते थे साधारण पानी, संचालक पर FIR; पूछताछ
Varanasi News: अवैध दवा की फैक्टरी चला रहे कबीरनगर के पैनेसिया अस्पताल के संचालक डॉ. आशुतोष मिश्रा (48) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अस्पताल में दवा के साथ ही साधारण पानी को बोतल में बंद कर अस्पताल के ही नाम से मरीजों को बेचा जाता था। गुरुवार की देर रात अस्पताल और घर में पुलिस, ड्रग विभाग और खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा था। अस्पताल की कैंटीन से 20 पेटी आयुर्वेदिक दवा की खेप पकड़ी गई थी। किडनी और बांझपन संबंधी रोगों से जुड़ीं आयुर्वेदिक दवाएं बनाई जा रही थीं। मरीजों की बढ़ती नाराजगी को देख खोजवां पुलिस चौकी इंचार्ज पीयूष प्रताप सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। बताया गया है कि घर पर बिना लाइसेंस दवाएं बनाई जा रही थीं। भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विवेचना कर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 13:56 IST
Varanasi: पैनेसिया अस्पताल के नाम से 60 रुपये में मरीजों को बेचते थे साधारण पानी, संचालक पर FIR; पूछताछ #CityStates #Varanasi #PanaceaHospitalVaranasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar