Nainital News: उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने जीते दो पदक
कालाढूंगी। राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबाल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो पदक जीते हैं। टेनिस वॉलीबाल एसोसिएशन के महासचिव मनमोहन सिंह बसेड़ा ने बताया कि पांच से सात जनवरी तक दिल्ली में हुई टेनिस वॉलीबाल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के महिला टीम मध्य प्रदेश, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर को हराकर क्वार्टर फाइनल तक पहुंची। वेटरन कैटेगरी के डबल्स में डॉ. नागेंद्र प्रसाद शर्मा और रघुवीर बंगारी की जोड़ी ने स्वर्ण पदक, सिंगल्स में पूरन सिंह बिष्ट ने कांस्य पदक जीता। खिलाड़ियों के पदक जीतने पर विधायक बंशीधर भगत, एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष परमवीर सिंह पम्मा, कुंदन बसेड़ा, भाजयुमो नेता विकास भगत, विक्रम जंतवाल, विनोद बुधलाकोटी आदि ने बधाई दी है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 22:36 IST
Nainital News: उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने जीते दो पदक #Kaladhungi #SubahSamachar