Fog in UP: कोहरे का असर...वंदेभारत 3.30 घंटे लेट, दोपहर की ट्रेन शाम को आई; यात्री परेशान
पूर्वांचल में घने कोहरे की वजह से सड़क पर यातायात प्रभावित होने के साथ-साथ रेल संचालन पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। सोमवार को दिल्ली, मुंबई, देहरादून से आने वाली कुल छह ट्रेन लेट से स्टेशन पहुंची। जिसके कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ा। सोमवार को सुबह नई दिल्ली से चलकर दोपहर में आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 3:30 घंटे की देरी से शाम को पहुंची।पिछले तीन-चार दिनों से कोहरे का असर वाराणसी समेत आसपास के जिलों में देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि लगातार ट्रेन भी देरी से पहुंच रही है। सोमवार सुबह 6 बजे नई दिल्ली से चलने वाली 22436 वन्देभारत एक्सप्रेस दोपहर 2 बजे की जगह 3:30 घंटे लेट होकर 5:30 बजे शाम को वाराणसी स्टेशन आई। अपराह्न 3 बजे नई दिल्ली से चलने वाली 22416 वंदे भारत एक्सप्रेस रात 11.05 बजे की जगह भोर मे 3.45 बजे वाराणसी स्टेशन पहुंची।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 22:29 IST
Fog in UP: कोहरे का असर...वंदेभारत 3.30 घंटे लेट, दोपहर की ट्रेन शाम को आई; यात्री परेशान #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
