कचहरी मामला: अधिवक्ताओं से मिले अजय राय, बोले- न्याय की लड़ाई में हम आपके साथ हैं; सुनी समस्याएं
Varanasi News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को अपराह्न वकील-पुलिस विवाद परिप्रेक्ष्य में वाराणसी कचहरी पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बनारस बार एसोसिएशन, सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं से व्यक्तिगत मुलाकात कर उनके विचार सुने और चौकियों पर जाकर अधिवक्ताओं की समस्याओं को जाना। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव अधिवक्ताओं और आमजन के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रही है। न्याय व्यवस्था की गरिमा से कोई भी समझौता नहीं होगा। अधिवक्ताओं की समस्याएं हमारी प्राथमिकता हैं और उनके सम्मान की रक्षा करना हमारा दायित्व है। उन्होंने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि वह और उनकी पार्टी अधिवक्ताओं के साथ हमेशा खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी। अधिवक्ताओं की हर समस्या उनकी व्यक्तिगत समस्या है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व अधिवक्ता-पुलिस विवाद को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर न्याय दिलाने की मांग की थी। पत्र लिखे जाने के अगले ही दिन जिला प्रशासन ने दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता कराई थी। कचहरी आगमन के दौरान दोनों बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अजय राय का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 19:30 IST
कचहरी मामला: अधिवक्ताओं से मिले अजय राय, बोले- न्याय की लड़ाई में हम आपके साथ हैं; सुनी समस्याएं #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar