Varanasi News: भारत में 60 साल से ऊपर वाले 10% लोगों को लकवा, 20 साल में और बढ़ेगा खतरा; मिले सुझाव

इंडियन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी के पांच दिवसीय 32वें वार्षिक सम्मेलन आईएएनकॉन के चौथे दिन लकवा, मिर्गी सहित अन्य न्यूरोलॉजिकल प्रभावों पर चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि जिस तरह की जीवनशैली इस समय लोग व्यतीत कर रहे हैं, इसमें अगर सुधार नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में लकवा और मिर्गी की बीमारी कुछ साल में महामारी का रूप ले सकती है। इस पर नियंत्रण के लिए ग्रामीण इलाकों में जागरुकता बढ़ाने की जरूरत है। रविवार को पांच दिवसीय सम्मेलन का समापन होगा। दो नवंबर को सुबह डॉक्टर न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के प्रति जागरूकता के लिए दौड़ लगाएंगे। पूरे भारत में 60 साल से ऊपर के 10 प्रतिशत लोग लकवा से ग्रसित हैं। आने वाले 20 साल समय में खतरा बढ़ता ही जाएगा। नदेसर स्थित होटल ताज में दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, मुंबई, बंगलूरू सहित देश के अन्य जगहों के अलावा विदेश से भी चिकित्सक आए हैं। एम्स नई दिल्ली में एमेरिटस प्रोफेसर पद्मश्री डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि जिन लोगों की जीवनशैली बहुत असंतुलित है और हाई बीपी, शुगर, कोलेस्ट्रॉल अधिक है, वजन ज्यादा होने से परेशान हैं।उन्हें लकवा होने की संभावना रहती है। हाथ में सूनापन, पैर में कमजोरी, बोलने में लड़खड़ाहट, चलने में संतुलन बिगड़ने लगे, देखने में समस्या हो तो तुरंत न्यूरोलॉजिस्ट के पास जाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 15:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: भारत में 60 साल से ऊपर वाले 10% लोगों को लकवा, 20 साल में और बढ़ेगा खतरा; मिले सुझाव #CityStates #Varanasi #IndianAcademyOfNeurology #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar