Varanasi News: पीएचसी से सीएचसी में अपग्रेड नहीं हो पाया बड़ागांव स्वास्थ्य केंद्र, सीएमओ ने कही ये बात

Varanasi News: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सीएसआर फंड से बड़ागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने अत्याधुनिक अस्पताल को सीएचसी में तब्दील किया जाना है। इसके लिए 4.25 करोड़ रुपये का सीएसआर बजट भी आवंटित है। मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज तीन बार केंद्र सरकार को पत्र लिख चुकी हैं। इसका संज्ञान लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के बीच अभी तक पत्राचार ही हो रहा है। सांसद प्रिया सरोज के वीआईपी रेफरेंस के बाद केंद्र सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से दो सप्ताह के भीतर तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की है। टेक्नीशियन न होने से एक्स-रे मशीन बंद : बड़ागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बात करें तो यहां रोजाना 200 से 300 नए मरीज रजिस्ट्रेशन कराते हैं। ब्लड से संबंधित जांच और अल्ट्रासाउंड की सुविधा तो उपलब्ध है, लेकिन एक्स-रे टेक्नीशियन न होने के कारण पीएचसी में मौजूद एक्स-रे मशीन का संचालन संभव नहीं हो पा रहा है। इस कारण मरीजों को एक्स-रे के लिए निजी क्लिनिक का सहारा लेना पड़ता है, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: पीएचसी से सीएचसी में अपग्रेड नहीं हो पाया बड़ागांव स्वास्थ्य केंद्र, सीएमओ ने कही ये बात #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar