Varanasi: इंस्पेक्टर ने केस वापस लेने का बनाया दबाव, बदसलूकी मामले में दो चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर; पढ़ें खबर

Varanasi Crime: आदमपुर थाना क्षेत्र के हनुमान फाटक स्थित तेलियाना निवासी नीतू यादव ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे घर से निकालकर सामान सड़क पर फेंक दिया। ये भी कहा कि इस मामले में आदमपुर इंस्पेक्टर वीरेंद्र सोनकर ने आरोपियों का साथ दिया और मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव भी बनाया। इस शिकायत पर सीपी ने आदमपुर पुलिस को मुकदमा कर जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया। सोमवार को आदमपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। नीतू की शादी 8 मार्च 2014 को मनोज यादव से हुई थी। लेकिन अब आरोप लगा रही है कि शादी के बाद से ही उसे ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। कई बार पति और ससुराल के लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 00:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi: इंस्पेक्टर ने केस वापस लेने का बनाया दबाव, बदसलूकी मामले में दो चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर; पढ़ें खबर #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar