Varanasi News: निशात अस्पताल की संचालिका पर FIR, पुलिस कर रही तलाश; लावारिस नवजात मिला था
Varanasi News: बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौराहे पर निशात हॉस्पिटल एंड मेडिकेयर सेंटर की संचालिका डॉ. शेहरा खातून पर पुलिस ने गुरुवार को बड़ागांव थाने में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार को उसके घर समेत अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। पुलिस ने पीएचसी हरहुआ के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में सामने आया है कि अस्पताल बिना पंजीकरण और लाइसेंस के चल रहा था। डॉक्टर और स्टाफ की योग्यता से जुड़े दस्तावेज भी मौके पर नहीं मिले। बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि संचालिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। बुधवार को छापे में एक शिशु लावारिस हालत में मिला। जिसे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया, जबकि दूसरा बच्चा परिजनों के साथ कबीरचौरा अस्पताल रेफर किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 00:08 IST
Varanasi News: निशात अस्पताल की संचालिका पर FIR, पुलिस कर रही तलाश; लावारिस नवजात मिला था #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar