Varanasi News: बिना पंजीकरण अस्पताल संचालन मामले की जांच शुरू, संचालिका के पते पर कोई नहीं मिला; पता गलत
वाराणसी केबड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौराहे पर बिना पंजीकरण चल रहे जिस अस्पताल को सीज किया गया था, उसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। इस मामले में हर दिन नया मोड़ आता जा रहा है। पहले दिन एक नवजात को लावारिस हाल में बेड पर छोड़ दिया गया था, पूछताछ में उसके माता-पिता का कोई पता नहीं चल सका। अब पुलिस ने हॉस्पिटल संचालिका पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जब उसके घर के पते की जानकारी ली तो चोलापुर में जिस घर का पता है, वहां भी कोई नहीं मिला। हरहुआ चौराहे पर तीन सितंबर को नायब तहसीलदार, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने बिना पंजीकरण चल रहे निशात हॉस्पिटल एंड मेडिकेयर सेंटर को सील कर दिया था। मामले में संचालिका डॉ. शेहरा खातून पर मुकदमा दर्ज हो चुका है। तीन दिन बाद भी अब भी संचालिका पुलिस की पकड़ से बाहर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 23:29 IST
Varanasi News: बिना पंजीकरण अस्पताल संचालन मामले की जांच शुरू, संचालिका के पते पर कोई नहीं मिला; पता गलत #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar