Varanasi News Today: फर्जी ट्रेजरी अधिकारी बन लूटा 43.11 लाख, 10 अरेस्ट; पुलिसकर्मियों पर लूट का आरोप

Varanasi News in Hindi:फर्जी ट्रेजरी अधिकारी बन रिटायर्ड पुलिस पेंशनर्स से 43.11 लाख रुपये का फ्रॉड किया गया। ओटीपी पूछकर वादी के खाते से पैसे लूटे गए। इस मामले में साइबर क्राइम थाना की ओर से उसकी पूरी राशि उसके खाते में वापस करा दी गई। वहीं 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर 17 अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र लगाया गया। कई खातों में फ्राॅड की धनराशि होल्ड कराई गई। गाजीपुर के गहमर वादी लल्लन प्रसाद रायबरेली की 25वीं वाहिनी पीएसी से कंपनी कमांडर सेवा से रिटायर हैं। कहा कि मोबाइल साइबर अपराधियों ने फोन कर खुद को गाजीपुर ट्रेजरी अधिकारी बताया था। इस पर साइबर क्राइम थाने पर तहरीर दी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी कुशवाहा ने बताया कि बैंको के नोडल से पत्राचार और व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर समन्वय कर कर बादी के खाते में धोखाधड़ी की पूरी धनराशि वापस कराया गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 00:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News Today: फर्जी ट्रेजरी अधिकारी बन लूटा 43.11 लाख, 10 अरेस्ट; पुलिसकर्मियों पर लूट का आरोप #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar