Varanasi News Today: 9.49 लाख के पकड़े 4972 किलो खाद्य पदार्थ, दरोगा को जान से मारने की धमकी; पढ़ें खबरें
Varanasi News in Hindi:दीपावली पर खाद्य प्रदार्थों में मिलावटखोरी के लिए 10 दिनों तक चले अभियान में 64 दुकानों पर छापे मारे गए। 9.49 लाख के 4972 किलो खाद्य पदार्थ जब्त के करने के साथ ही छेना, खोवा व मिठाईयां नष्ट कराए गए। जबकि 155 प्रतिष्ठानों की जांच कर 77 नमूने लिये। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय कौशलेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीमें आठ अक्तूबर से लगातार छापेमारी की। उन्होंने छापे में 3463 किलो खाद्य पदार्थ जब्त और 1509 किलो खोया, पनीर, दुग्ध उत्पाद से निर्मित खाद्य पदार्थ, पेड़ा, बर्फी, गुलाब जामुन छेना, कलाकंद, पेठा के खराब पाए जाने पर नष्ट कराए। इन सभी की अनुमानित कीमत 949454 रुपये है। छुट्टी पर घर आए दरोगा को पड़ोसियों ने जान से मारने की दी धमकी, केस सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा में मो. स्वाले की पड़ोसियों ने रंजिश में पिटाई कर दी। शुक्रवार को पीड़ित ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। स्वाले सोनभद्र में उप निरीक्षक हैं। मो. स्वाले ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी जैनुल बरार, जरीना बानो और मो. अकरम ने 20 मार्च को हमला किया। घर में लगा एसी का स्टैंड तोड़ दिया और दरवाजे में भी तोड़फोड़ की। गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दी। उस समय छुट्टी पर घर आया था। इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि केस दर्ज किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 23:06 IST
Varanasi News Today: 9.49 लाख के पकड़े 4972 किलो खाद्य पदार्थ, दरोगा को जान से मारने की धमकी; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar