Varanasi News Today: वाराणसी में हादसे...चार की मौत, दुष्कर्म के आरोपी के पिता को किया अरेस्ट; पढ़ें खबरें

Varanasi News in Hindi:कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार सुबह कोदोपुर घाट पर गंगा स्नान करने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम ने ढाई घंटे की खोजबीन के बाद शव को बरामद किया। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंपा। कोदोपुर निवासी पुत्तुल का बेटा किशन (22) बुधवार सुबह 9 बजे पांच दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए गया था। चार दोस्त किनारे खड़े रहे, जबकि किशन गहरे पानी में उतर गया और डूबने लगा। दोस्तों के शोर मचाने पर कुछ लोग पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सूचना पर रामनगर पुलिस और एनडीआरएफ ने खोजबीन शुरू की। ढाई घंटे बाद शव बरामद किया गया। किशन चार भाइयों में दूसरे नंबर का था और सब्जी की दुकान लगाता था। थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने बताया कि मृतक के पिता किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहते थे। ऐसे में पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। ट्रेन से कटकर युवक की मौत सारनाथ के हिरामनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार रात ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सारनाथ थाना प्रभारी शिवानंद सिसौदिया ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। सारनाथ से वाराणसी सिटी की ओर जा रही टावर वैगन मशीन के पायलट ने रात एक बजे सारनाथ स्टेशन मास्टर को ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत की सूचना दी थी। युवक की पहचान के लिए आसपास पूछताछ की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 00:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News Today: वाराणसी में हादसे...चार की मौत, दुष्कर्म के आरोपी के पिता को किया अरेस्ट; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar