Varanasi News Today: BHU की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म केस में जिरह, 13 को ज्ञानवापी की सुनवाई; पढ़ें खबरें
Varanasi News in Hindi:बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर पतेर गांव के पास सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हो गई। ग्राम प्रधान और भट्ठा संचालक संतोष सिंह ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बड़ागांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से जांच में जुट गई है। झारखंड के लातेहार निवासी पवन कुमार (35) सामान लेने निकला था। सड़क पार करते समय वह वाहन की चपेट में आ गया। भट्ठा संचालक और ग्रामीणों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 23:49 IST
Varanasi News Today: BHU की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म केस में जिरह, 13 को ज्ञानवापी की सुनवाई; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
