Varanasi News Today: 4.5 वर्षीय छात्र को शिक्षक ने पीटा, दंपती की पिटाई में BJP पार्षद समेत तीन पर केस
Varanasi News in Hindi:लोहता थाना क्षेत्र के भिटारी में निजी विद्यालय में साढ़े चार साल के छात्र की शिक्षक ने पिटाई कर दी। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उत्तर प्रदेश प्रशासन से सात दिन में जांच रिपोर्ट तलब की है। एलकेजी में पढ़ने वाले बच्चे को शिक्षक ने बुरी तरह पीट दिया। आरोप है कि मासूम बार-बार अपनी बड़ी बहन की कक्षा में जाकर बैठ जाता था, जिस पर शिक्षक ने उसे कथित रूप से इतना मारा कि उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हो गए। मां रीना ने जब विद्यालय प्रशासन से शिकायत की तो उन्हें भगा दिया गया। अमानवीय व्यवहार से आक्रोशित मां ने लोहता थाने में शिक्षक और प्रधानाध्यापक पर तहरीर दी। आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग के रजिस्ट्रार राजेश कुमार सिंह के पत्र में कहा गया है कि यह दंडनीय अपराध है। आयोग ने प्रशासन को निर्देशित किया है कि बच्चे की सुरक्षा और शिक्षा को ध्यान में रख मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। सात दिन में रिपोर्ट आयोग को भेजी जाए। लोहता थाना प्रभारी निकिता सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 00:18 IST
Varanasi News Today: 4.5 वर्षीय छात्र को शिक्षक ने पीटा, दंपती की पिटाई में BJP पार्षद समेत तीन पर केस #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar