Varanasi News Today: वाराणसी में दो लोगों ने लगाया फंदा, नदी में डूबा युवक, गंगा का जलस्तर; पढ़ें खबरें

Varanasi News in Hindi:मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कटेसर गांव में शुक्रवार की सुबह पान विक्रेता सूरज वर्मा का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। वह वाराणसी के चौक पियरी का रहने वाला था और बांस फाटक पर चाय-पान की दुकान थी। वह कटेसर में किराये के मकान में रहता था। पुलिस के अनुसार, सूरज गृह कलह से परेशान था। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि सूरज के पिता की आठ माह पहले मृत्यु हो गई थी। 10 वर्ष पहले उसने प्रेम विवाह किया था। उसके दो बच्चे हैं। शादी के बाद पति-पत्नी में विवाद होने लगा। एक सप्ताह पहले विवाद होने पर पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। बीती रात वह दुकान से कमरे में पहुंचा और खा पीकर सो गया। सुबह देर तक उसके नहीं जागने पर मकान मालिक को शक हुआ और वह जगाने पहुंचे। दरवाजा खटखटाने पर भी आवाज नहीं मिली। खिड़की से झांक कर देखा तो फंदे से सूरज का शव लटक रहा था। सूचना पाकर जलीलापुर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 00:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News Today: वाराणसी में दो लोगों ने लगाया फंदा, नदी में डूबा युवक, गंगा का जलस्तर; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar