Varanasi News Today: पेड़ से लटका मिला विवाहिता का शव, भूत भगाने के बहाने ले भागे आभूषण; पढ़ें खबरें
Varanasi News in Hindi:पिंडरा के फूलपुर थाना क्षेत्र के नथईपुर (टेटुवापुर) में रविवार की अलसुबह विवाहिता पूजा वर्मा (28) ने पारिवारिक कलह के चलते घर के पास शीशम के पेड़ के सहारे फंदे पर लटक जान दे दी। आशीष पटेल की पत्नी पूजा घर से बाहर शौच के लिए निकली और कुछ दूर स्थित पोखरी के किनारे शीशम के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटक जान दे दी। फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि जौनपुर के रामपुर निवासी विवाहिता पूजा की शादी 14 जून 2018 को आशीष पटेल के साथ हुई थी। वह मायके जाना चाहती थी लेकिन ससुराल के सदस्यों ने मना कर दिया। जमीन विवाद में पीटा, मुकदमा दर्ज मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के शिवरामपुर गांव निवासी सुरेंद्र प्रताप की जमीन विवाद में पिटाई कर दी। सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। सुरेंद्र ने एसीपी को बताया कि 11 अक्तूबर को जमीन विवाद को लेकर सुभाष चंद्र, मनोज कुमार, अनिल कुमार, विवेक व अज्ञात ने घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ किया। इस दौरान घर की तीन महिलाएं घायल हो गईं। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि केस दर्ज किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 10:01 IST
Varanasi News Today: पेड़ से लटका मिला विवाहिता का शव, भूत भगाने के बहाने ले भागे आभूषण; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar