दर्दनाक हादसा: दादी को छोड़कर लौट रहे पोते की ट्रैक्टर से दबकर मौत, नाराज लोगों ने दो घंटे तक किया चक्काजाम
वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर मंगलवार को रघुनाथपुर में टेढ़वा पुल के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार विकास पटेल (22) की मौत हो गई। शिवपुर में दादी को छोड़कर वह घर लौट रहा था। मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक चक्का जाम किया। पिंडरा एसडीएफ प्रतिभा मिश्रा और पुलिस के समझाने पर परिजन माने और शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कैसे हुआ हादसा थाना क्षेत्र के बेलवा बड़ेपुर निवासी विकास कुमार अपनी दादी को चमरहा शिवपुर पहुंचाने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। टेढ़वा पुल के पास हाईवे पर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार ट्रैक्टर बाइक सवार को चपेट में लेते हुए गड्ढे में पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से विकास की मौके पर मौत हो गई। शव को किसी तरह से ग्रामीणों ने बाहर निकाला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 09:38 IST
दर्दनाक हादसा: दादी को छोड़कर लौट रहे पोते की ट्रैक्टर से दबकर मौत, नाराज लोगों ने दो घंटे तक किया चक्काजाम #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #RoadAccident #UpNews #SubahSamachar
