Varanasi Weather: आठ साल में दूसरी बार मौसम का रहा ये रिकॉर्ड, अगले सप्ताह बदल सकता है मौसम का मिजाज

गणतंत्र दिवस से पहले आठ साल में दूसरी बार हुआ है जब अधिकतम तापमान 24 डिग्री से अधिक रहा है। इससे पहले 2023 में अधिकतम तापमान 27.8 रिकॉर्ड किया गया। दो दिन से सुबह कोहरा छाने के साथ ही दिन में धूप भी हल्की हो रही थी, लेकिन शनिवार को अन्य दिनों की तुलना में हुई तेज धूप ने गर्मी का अहसास करवा दिया। अधिकतम तापमान भी बढ़कर 24 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। मौसम विभाग की ओर से अगले सप्ताह तक मौसम के इसी तरह साफ रहने और तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। आम तौर पर गणतंत्र दिवस पर कोहरे वाला मौसम रहता है लेकिन इस बार मौसम बिल्कुल अलग है। शनिवार को अधिकतम तापमान 24.3 और न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस सप्ताह के शुरुआत में ठंड से लोग परेशान थे। शहर से लेकर गांव तक कोहरा देखने को मिला। इधर, दो दिन से मौसम के बदलाव ने लोगों को राहत दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2025, 22:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi Weather: आठ साल में दूसरी बार मौसम का रहा ये रिकॉर्ड, अगले सप्ताह बदल सकता है मौसम का मिजाज #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #Weather #VaranasiWeatherForecast #SubahSamachar