भिवानी: भीम स्टेडियम में 69वें राष्ट्रीय स्कूली खेल महाकुंभ का हुआ शुभारंभ
शहर के भीम स्टेडियम में 69 वें राष्ट्रीय स्कूली खेलों के महाकुंभ का शुभारंभ हुआ। 19 आयु वर्ग के देश के सभी राज्यों से 1599 एथलेटिक्स खिलाड़ी ले रहे है हिस्सा। 200 के लगभग कोच, मैनेजर, डीपीई व पीटीआई की भी ड्यूटी लगी है। सांसद धर्मबीर सिंह ने 26 से 30 नवंबर तक चलने वाली पांच दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा फिट इंडिया मुहिम को लेकर सभी सांसद व विधायक प्रतियोगिताओं का आयोजन करवा रहे हैं। सांसद धर्मबीर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय व विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों की परेड का निरीक्षण किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 12:05 IST
भिवानी: भीम स्टेडियम में 69वें राष्ट्रीय स्कूली खेल महाकुंभ का हुआ शुभारंभ #SubahSamachar
