पानीपत: टायर फटने से पलटी वैन, ड्राइवर समेत नौ लोग हुए घायल
गांव सनौली खुर्द में सुबह सात बजे गांव छाजपूर कला स्थित आरोही मॉडल सरकारी स्कूल में जा रही बच्चों से भरी स्कूल वैन गांव कुराड फार्म के पास नेशनल हाईवे पर टायर फटने से सड़क किनारे खड़े खंबे से टकरा कर सड़क पर पलट गई। वैन में गांव सनौली खुर्द वैन चालक सुनील सहित वैन में सवार वंश, दीपांशु, तनिश, रितिक, कशिश, नैतिक, हर्ष, गुंजन सनौली खुर्द निवासी सहित 9 बच्चे घायल हो गए। वैन के अंदर फंसे चालक और बच्चों को पानीपत की ओर से आ रही रोडवेज बसों की सवारियों ने निकाला। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर बच्चों के अभिभवक भी पहुंचे। बच्चों को निजी अस्पताल में उपचार कराया गया। इस बारे में सनौली थाना पुलिस को भी राहगिरों ने सुचना दी। सूचना देरी से मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक सड़क किनारे पड़ी वैन को वैन चालक के परिजन उसे जेसीबी मशीन से उठवा कर ले गए। इस बारे में सनौली थाना पुलिस का कहना है कि वैन पलटने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच तो वहां पर कोई नही मिला। अभी तक कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 16:58 IST
पानीपत: टायर फटने से पलटी वैन, ड्राइवर समेत नौ लोग हुए घायल #SubahSamachar