चरखी दादरी: ढाणी रेलवे फाटक पर 12 घंटे चला पुल लॉचिंग कार्य, ट्रेनों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर 25 टन बढ़ाई गई क्षमता

रेल पटरियों से गुजरने वाली गाड़ियों की बढ़ती संख्या और कम भार अधिक होने से रेल मंडल की ओर से दादरी के ढाणी रेलवे फाटक पर गाड़ियों की क्षमता अनुसार स्लैब लगवाने का काम किया गया। जिसके चलते सोमवार सुबह सात से सांय सात बजे तक फाटक संख्या सी-34 को बंद रखा गया। जिसके कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर के ढाणी रोड रेलवे फाटक पर लगभग 35 साल पहले 22 टन भार क्षमता वाले डीएन 20 पुल का निर्माण करवाया गया था। लेकिन गाड़ियों की बढ़ती संख्या के चलते और रफ्तार के कारण पुल की क्षमता कम पड़ रही थी। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से भविष्य में गाड़ियों की और संख्या बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए पुल की क्षमता 25 टन तक बढाने के लिए स्लैब बदलने का कार्य किया गया। जिससे ढाणी रेलवे फाटक से प्रतिदिन गुजरने वाले 20 हजार से अधिक वाहन चालकों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 11:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


चरखी दादरी: ढाणी रेलवे फाटक पर 12 घंटे चला पुल लॉचिंग कार्य, ट्रेनों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर 25 टन बढ़ाई गई क्षमता #SubahSamachar