VIDEO: कबड्डी की टीम में शामिल होने को बेटियों ने दिखाया दमखम
मथुरा में स्व. मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को प्रादेशिक समन्वय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के ट्रायल हुए। ट्रायल में जिलेभर से आईं खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए चयनकर्ताओं के सामने प्रदर्शन किया। दोपहर में शुरू हुई चयन प्रक्रिया में प्रतिभागियों ने रेड, डिफेंस और फिटनेस टेस्ट में भाग लिया। जिला कबड्डी संघ के सचिव सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि गाजीपुर में एक दिसंबर से प्रादेशिक जूनियर बालिका राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता होनी है। इसके लिए बुधवार को स्टेडियम में बालिका खिलाड़ियों के ट्रायल हुए। ट्रायल में जिले भर की 24 बेटियों ने प्रतिभाग किया। इनमें से 12 बेटियों ने ट्रायल पास किया। ट्रायल में पास होने वाली बेटियों का 28 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से आगरा के एकलव्य स्टेडियम में मंडलीय ट्रायल होगा। मंडलीय ट्रायल में पास होने के बाद सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गाजीपुर रवाना होंगी। ट्रायल के निर्णायक सीवा राजपूत और भावना चौधरी ने बताया कि इस बार प्रतिभागियों में जुनून और फिटनेस का स्तर पहले से बेहतर देखने को मिला है। वहीं चयनित खिलाड़ियों ने कहा कि उन्हें राज्य स्तर तक खेलने का सपना है और वह इस मौके का पूरा लाभ उठाना चाहती हैं। इस दौरान अनूप चौधरी, नारायण सिंह, क्रीड़ा भारती रेनू कुशवाह आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 19:34 IST
VIDEO: कबड्डी की टीम में शामिल होने को बेटियों ने दिखाया दमखम #SubahSamachar
