निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन

बिजली निगम के निजीकरण के विरोध में आंदोलनरत बिजली कर्मियों ने बुधवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए निजीकरण का फैसला वापस लेने की मांग की। कर्मचारी नेता सुनील कुमार प्रजापति ने कहा कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के आह्वान पर निजीकरण के विरोध में विगत 195 दिन से लगातार आंदोलनरत बिजली कर्मियों ने आन्दोलन के साथ सुधार के संकल्प को व्यक्त करते हुए 31104 मेगावाट की विद्युत आपूर्ति कर एक नया कीर्तिमान बनाया है। विद्युत कर्मी निजीकरण के विरोध में संघर्ष कर रहे हैं किंतु प्रारंभ से ही संघर्ष समिति का यह मत रहा है कि निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन में उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 11, 2025, 19:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन #SubahSamachar