VIDEO: सैकड़ों किसानों की ट्रैक्टर रैली से गूंजा छाता, शुगर मिल चलाने की उठी मांग

किसान सभा मथुरा के बैनर तले बुधवार को सैकड़ों किसान अपनी मांगों को लेकर टैक्टर रैली निकालते हुए छाता तहसील परिसर पहुंचे। ट्रैक्टरों पर सवार महिला व पुरुष जय जवान, जय किसान के नारे लगाते हुए सहार से सांखी, अलावाई, रनवारी होते हुए छाता पहुंचे। ट्रैक्टरों से उतरे किसान जय जवान, जय किसान के नारे लगाते हुए हाथों में किसान झंडा लहराते हुए तहसील परिसर में जा बैठे। किसान अपनी समस्या एवं विभिन्न मांगों को लेकर तहसील परिसर में बैठकर नारे बाजी करने लगे। इसमें सबसे प्रमुख मांग किसानों की छाता शुगर मिल चलाने की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 12:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: सैकड़ों किसानों की ट्रैक्टर रैली से गूंजा छाता, शुगर मिल चलाने की उठी मांग #SubahSamachar