भाटापारा में लूटपाट के पांच आरोपी गिरफ्तार, 36,000 रकम बरामद
भाटापारा के लवन थाना क्षेत्र में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले पांचों आरोपियों को थाना प्रभारी की तत्परता और सूझबूझ से महज दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की गई ₹49,000 में से ₹36,000 नकद रकम और एक मोटरसाइकिल बरामद की है, जिसका उपयोग वारदात में किया गया था। जानकारी के अनुसार, ग्राम कोहरौद निवासी पीतराम पैकरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह दिनांक 10 जून को अपने साथी रामसिंह खांडे के साथ बलौदाबाजार स्थित बैंक से ₹49,000 निकाल कर वापस लौट रहा था। रास्ते में लवन शराब दुकान के पास ₹500 की शराब खरीदने के बाद जैसे ही वे लौटने लगे, तभी एक अज्ञात युवक उनके पास आकर झगड़ा करने लगा और उन्हें बाइक से नीचे उतार लिया। कुछ ही देर में चार अन्य युवक भी वहां आ धमके और मारपीट कर प्रार्थी की जेब से ₹47,500 की रकम लूटकर फरार हो गए। मामले में थाना लवन में अपराध क्रमांक 269/2025 धारा 310(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में और लवन थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल जांच प्रारंभ की गई। मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर संदिग्धों की पहचान कर सभी 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं: 1. लोकेश निर्मलकर (35 वर्ष), वार्ड क्रमांक 12, लवन 2. भरत बंजारे (28 वर्ष), ग्राम बगबुडा 3. प्रीतम साहू (35 वर्ष), वार्ड क्रमांक 04, लवन 4. मनीष खूंटे (35 वर्ष), वार्ड क्रमांक 03, लवन 5. रविशंकर कुर्रे उर्फ चोलाराम (30 वर्ष), वार्ड क्रमांक 03, लवन पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने अपराध कबूल करते हुए रकम लूटने की बात स्वीकारी। पुलिस ने ₹36,000 नकद रकम के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।वर्तमान में सभी आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। लवन पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 11, 2025, 19:23 IST
भाटापारा में लूटपाट के पांच आरोपी गिरफ्तार, 36,000 रकम बरामद #SubahSamachar