वर्ष 2017-18 में वन विभाग ने लगाए 25 बीघा में पौधे, मौके पर एक भी नहीं; VIDEO
वन विभाग ने वर्ष 2017-18 में बोदलपुर गांव में 25 बीघा में पौधों का रोपण किया था। वर्तमान में यहां एक भी पौधा नहीं है। पूरी भूमि पर खेती हो रही है। यह शिकायत बोदलपुर गांव के कमला यादव ने स्थानीय तहसील में जिला स्तरीय समाधान दिवस में डीएम को प्रार्थना पत्र देकर की। इस शिकायत पर डीएम चंद्र मोहन गर्ग ने वन विभाग के एसडीओ वरुण सिंह को बुलाकर जवाब तलब की है। जिला स्तरीय समाधान दिवस में 75 प्रार्थना पत्रों में दो का समाधान किया गया। वहीं जिले के पांचों तहसीलों में आए कुल 228 प्रार्थना पत्रों में नौ का समाधान किया गया। जिला स्तरीय समाधान दिवस में ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन की ओर से सड़क खोदकर छोड़ देने की शिकायत डीएम से की गई। इस पर डीएम ने जल जीवन मिशन के एक्सईएन को चेतावनी दी की अगर ऐसी शिकायत आएगी तो तत्काल आपकी कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी। अमृतपुर गांव के नरसिंह चौहान ने बताया कि गांव में बंधी है। जिसका पानी नाली के माध्यम से चार गांवों में जाताहहै। 3 माह से बंधी के पास ही नाली टूट गई है। इससे पानी बर्बाद हो रहा है। ग्राम प्रधान चिकनी संतलाल यादव ने गांव में टावर लगवाने, अमृतपुर निवासी मुन्नी ने स्मार्ट मीटर से बिजली बिल अधिक आने की शिकायत की। भैसोडा के मसीहुद्दीन ने भैसोड़ा गांव से हनुमानपुर तक 2 किलोमीटर की सड़क पर बिजली के खंभे जर्जर होने की शिकायत की। ग्राम प्रधान यशवंत यादव ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय में रंगाई पोताई न होने की शिकायत की। चकिया तहसील में एडीएम न्यायिक रतन वर्मा ने लेगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान आए 43 समस्याओं में 3 का मौके पर समाधान किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार देवेंद्र यादव, विद्युत एसडीओ संतोष कुमार आदि रहे। सकलडीहा तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में बंधी डिविजन के अधिकारी अनुपस्थित रहे। इस पर एसडीएम कुंदनराज कपूर ने डीएम को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। समाधान दिवस में कुल 29 प्रार्थना पत्र आए। इसमें 3 का समाधान किया गया। इस मौके पर एएसपी अनंत चन्द्रशेखर, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार दिनेश चंद्र, बीडीओ विजय सिंह, बीईओ अवधेश राय, कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव, सीडीपीओ विमलेश पाल, एसडीओ सियाराम यादव आदि रहे। पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील में एसडीएम अनुपम मिश्र ने समस्याएं सुनी। इस दौरान आए 60 प्रार्थना पत्रों में किसी का समाधान नहीं हुआ। चंदौली सदर तहसील में 21 प्रार्थना पत्रों में एक का समाधान हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 13:44 IST
वर्ष 2017-18 में वन विभाग ने लगाए 25 बीघा में पौधे, मौके पर एक भी नहीं; VIDEO #SubahSamachar
