वनांचल में पांच दिन चलेगी कोइलरवा हनुमान की सरकार, उमड़ेंगे श्रद्धालु; VIDEO
जंगल और पहाड़ों से घिरे जमसोत गांव में कोइलरवा हनुमानजी मंदिर में शनिवार से पांच दिवसीय मेला शुरू हुआ। मेले के पहले दिन शनिवार को मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। आस्थावानों की भीड़ से जंगल का सन्नाटा टूट गया। समूचा जंगल हवन पूजन, घंट घड़ियाल से गूंज उठेगा। कोइलरवा हनुमानजी मंदिर में श्रद्धालु सुबह से पहुंचने लगे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 13:44 IST
वनांचल में पांच दिन चलेगी कोइलरवा हनुमान की सरकार, उमड़ेंगे श्रद्धालु; VIDEO #SubahSamachar
