VIDEO: मथुरा में नवागत सीएमओ डॉ. राधाबल्लभ ने संभाली स्वास्थ्य विभाग की कमान, ये रहेंगी प्राथमिकताएं
सुल्तानपुर से प्रमोशन होकर आए डॉ. राधाबल्लभ ने बृहस्पतिवार की शाम मथुरा जनपद के स्वास्थ्य विभाग की कमान संभाल ली। अयोध्या निवासी डॉ. राधाबल्लभ मथुरा में अपनी पोस्टिंग को भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण का आशीर्वाद मानते हैं। बृहस्पतिवार की शाम को कार्यवाहक सीएमओ डॉ. संजीव कुमार ने डॉ. राधाबल्लभ को सीएमओ का चार्ज सौंपा। चार्ज लेने के बाद उन्होंने अधीनस्थों का परिचय प्राप्त किया। इस दौरान अधीनस्थों ने बुके देकर उनका स्वागत किया। नवागत सीएमओ डॉ. राधाबल्लभ ने अपनी प्राथमिकताओं से अधीनस्थों को अवगत कराया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या के रहने वाले हैं। भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में उन्हें सेवा का अवसर मिला है। शासन की मंशा के अनुसार योजनाओं को संपन्न कराना, विभागीय समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं। वर्तमान में जिला बाढ़ प्रभावित है। पानी कम होने के बाद संचारी रोग (मच्छर जनित) एवं संक्रमण की बीमारी बढ़ेंगी। इसके लिए अधीनस्थों के साथ बैठकर रणनीति बनाई जाएगी। इस दौरान एसीएमओ डॉ. आलोक कुमार, अनुज चौधरी, डॉ. देवेंद्र अग्रवाल, डॉ. रोहताश तेवतिया, डॉ. पियूष सोनी, शिवकुमार माहौर, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 18:26 IST
VIDEO: मथुरा में नवागत सीएमओ डॉ. राधाबल्लभ ने संभाली स्वास्थ्य विभाग की कमान, ये रहेंगी प्राथमिकताएं #CityStates #Mathura #SubahSamachar