सोनीपत में विभिन्न जिलों के शिक्षकों को शब्द ज्ञान एवं पठन कौशल से करवाया अवगत
हरियाणा निपुण मिशन के तहत विभिन्न जिलों से आए प्राथमिक शिक्षकों के लिए गांव गढ़ी ब्राह्मणान स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता (एफएलएन) शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ नोडल अधिकारी अतुल कुमार ने दीप प्रज्वलन करके किया। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में संगीता, मनोज कुंडू, मंजू, मोनिका दहिया, सुनीता रोहिल्ला, परमजीत, ममता, संजीव, स्नेहलता, सुनील सरोहा, अंजू ने शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन मुख्य प्रशिक्षक मोनिका दहिया ने प्राथमिक शिक्षकों को शब्द ज्ञान एवं पठन कौशल की गतिविधियों से अवगत कराया। शिविर में सुनीता ने शिक्षकों को लेखन कौशल की बारीकियां से रूबरू कराया। मुख्य प्रशिक्षकों ने हिंदी विषय की बारीकियां को अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से रोचक बनाया। प्रशिक्षण शिविर के तहत अलग-अलग बेच लगाकर विभिन्न जिलों के 126 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्तमान सत्र 2025-26 में शिक्षक के लिए पाठ्य पुस्तक एवं शिक्षक सामग्रियों में किस प्रकार का परिवर्तन हुआ। शिक्षकों को किन चरणों में विद्यार्थियों काे शिक्षण करवाना है, आदि के बारे में जानकारी दी गई। विद्यालय के प्राचार्य अतुल कुमार ने सभी शिक्षकों से प्रशिक्षण शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने का आह्वान किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 11, 2025, 19:20 IST
सोनीपत में विभिन्न जिलों के शिक्षकों को शब्द ज्ञान एवं पठन कौशल से करवाया अवगत #SubahSamachar