अमृतसर में बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिवस की तैयारियां, ट्रैफिक पुलिस ने हटवाए अतिक्रमण

अमर शहीद बाबा दीप सिंह जी के आगामी जन्मदिवस को लेकर अमृतसर पुलिस प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के गुरुद्वारा शहीदगंज साहिब पहुंचने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था कड़ी की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने गुरुद्वारा रामसर साहिब से श्री हरिमंदर साहिब की ओर जाने वाले बाजारों में दुकानदारों को अतिक्रमण न करने के सख्त निर्देश दिए हैं। सड़क पर सामान फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा बैटरी रिक्शा चालकों और रेहड़ी-पटरी वालों को निर्धारित स्थानों पर ही खड़े रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से नियमों का पालन कर सहयोग करने की अपील की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 15:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अमृतसर में बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिवस की तैयारियां, ट्रैफिक पुलिस ने हटवाए अतिक्रमण #SubahSamachar