भिवानी: ढाणा रोड पर बरसाती नाला बना जानलेवा, प्रशासन कर रहा अनदेखी

दादरी गेट ढाणा रोड पर स्थित पंचायती धर्मशाला के पास बना बरसाती नाला इनदिनों आम जनता के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। नाले का स्लैब लंबे समय से टूटा हुआ है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद संबंधित विभाग और प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। रोड पर ग्रामीणों में क्षेत्र वासियों को यह लापरवाही किसी बड़े हादसे को खुला निमंत्रण दे रही है। पंचायती धर्मशाला नजदीक मंदिर में लगातार धार्मिक, सामाजिक और पारिवारिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। इन आयोजनों में शहर के अलावा आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इसी मार्ग से बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और दोपहिया वाहन चालकों का रोजाना आवागमन होता है। लेकिन टूटा हुआ बरसाती नाला प्रशासन की नाक के नीचे खुले खतरे के रूप में मौजूद है। वार्ड निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश सैनी ने कहा कि शहर की बाहरी कॉलोनियों को हमेशा नजरअंदाज किया जाता रहा है। ढाणा रोड इसका बड़ा उदाहरण है, जहां न तो बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दिया जाता है और न ही जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने कहा कि कई बार मौखिक और लिखित शिकायतें देने के बावजूद नाले के स्लैब की मरम्मत तक नहीं कराई गई, जो प्रशासन की घोर लापरवाही और असंवेदनशील रवैये को दर्शाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 15:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भिवानी: ढाणा रोड पर बरसाती नाला बना जानलेवा, प्रशासन कर रहा अनदेखी #SubahSamachar