दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघ के दीदार कर सैलानी हुए रोमांचित

लखीमपुर खीरी में दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर अभयारण्य में बुधवार सुबह की पाली में फायर लाइन किनारे बाघ को देख सैलानियों की बांछे खिल गईं। यह नजारा देख उन्होंने इसकी तस्वीर कैमरे में कैद करने के बाद दुधवा की विजिटर बुक में दर्ज किया गया। बता दें कि इस साल दुधवा नेशनल पार्क के द्वार सैलानियों के लिए 15 जून से बंद कर दिए जाएंगे, पिछले साल पर्यटन सत्र को बढ़ाकर 25 जून तक किया गया था। दुधवा के द्वार बंद होने में चार दिन शेष रह गए हैं। इसके बाद दुधवा के द्वार नवंबर में खोले जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 11, 2025, 19:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघ के दीदार कर सैलानी हुए रोमांचित #SubahSamachar