Video: फरार मौसा का हत्यारोपी 25000 का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार
कोतवाली थाना क्षेत्र के शिव परिवार कॉलोनी स्थित पंचवटी में मौसा रमेश प्रजापति की हत्या के मामले में फरार 25000 के इनामी जीतू उर्फ जितेंद्र प्रजापति निवासी ओरछा जिला निवाड़ी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ मुस्तरा गांव की ओर जाने वाली रोड पर नवनिर्मित कालोनी के पास हुई। पंचवटी में रहने वाले रमेश प्रजापति की 13 नवंबर को हत्या कर दी गई थी, जबकि उसके बेटे प्रियांशु को मरणासन्न हालत में छोड़कर बदमाश भाग गए थे। पुलिस ने रमेश की पत्नी की तहरीर पर भतीजे जितेंद्र प्रजापति व उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस आरोपी जीतू की तलाश में थी। उस पर 25000 का इनाम घोषित किया गया था। मंगलवार रात कोतवाली पुलिस गश्त कर रही थी, इसी दौरान सूचना मिली कि मुस्तरा रोड पर नवनिर्मित कालोनी के पास आरोपी खड़ा हुआ है। पुलिस ने घेराबंदी की तो जितेंद्र प्रजापति ने फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस ने गोली चलाई तो जीतू घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 07:31 IST
Video: फरार मौसा का हत्यारोपी 25000 का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार #SubahSamachar
