Video: लखनऊ...डॉ. रोहित बलूजा बोले-दुर्घटनाओं के लिए केवल चालक को दोषी ठहराना सही नहीं
सड़क सुरक्षा प्रबंधन प्रशिक्षण के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट एंड फॉरेंसिक साइंस कॉलेज, नई दिल्ली के निदेशक डॉ. रोहित बलूजा ने कहा कि दुर्घटनाओं के लिए केवल चालक को दोषी ठहराना सही नहीं है, बल्कि वाहन की स्थिति, सड़क की दशा और सिस्टम की भूमिका भी बराबर होती है। डॉ. बलूजा ने राजधानी लखनऊ में वीआईपी मूवमेंट के दौरान लगने वाले जाम पर भी चिंता जताई और कहा कि इसका समाधान वैज्ञानिक ट्रैफिक मैनेजमेंट और बेहतर समन्वय से ही संभव है, ताकि वीआईपी सुरक्षा भी बनी रहे और आम जनता को बेवजह जाम न झेलना पड़े। उन्होंने कहा कि यदि ट्रैफिक रोकना जरूरी हो तो यह अवधि एक-दो मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 17:59 IST
Video: लखनऊडॉ. रोहित बलूजा बोले-दुर्घटनाओं के लिए केवल चालक को दोषी ठहराना सही नहीं #SubahSamachar
