VIDEO: निजी स्कूल की शिक्षिका के कातिल पति व सास-ससुर को भेजा गया जेल
अंबेडकरनगर। अकबरपुर के गांधी आश्रम में सोमवार सुबह निजी स्कूल की शिक्षिका सोनी सिंह की गला रेतकर हत्या के आरोपी पति भाजपा के पूर्व पदाधिकारी उमाशंकर सिंह, ससुर बृजभान और सास मालती सिंह को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। मृतका की मां गीता सिंह सोमवार देर रात ट्रेन से मुगलसराय पहुंची। इसके बाद निजी चार पहिया वाहन से मंगलवार सुबह नौ बजे अपने जेठ योगेंद्र सिंह व अन्य परिजनों के साथ अकबरपुर कोतवाली पहुंचीं। दोपहर 12 बजे के करीब मृतका के पिता रंजीत सिंह अपने भतीजे कर्नल विजय सिंह के साथ कोलकाता से सीधे कोतवाली पहुंचे। गीता सिंह अपने भतीजे के सीने से लिपटकर रो पड़ी। वहीं मृतका के बड़े पिता योगेंद्र सिंह छोटे भाई रंजीत सिंह को देख बिलख पड़े। मृतक की मां गीता का रो-रोकर बुरा हाल था। उनकी ननद अनीता उनको चुप कराने की लाख कोशिश कर रही थीं लेकिन इकलौती बेटी सोनी की निर्मम हत्या के दुख के आगे कोई ढांढस काम नहीं कर रहा था। कोतवाली परिसर में परिजनों की पीड़ा देख पुलिस ने सभी को पोस्टमार्टम हाउस राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर के लिए रवाना कर दिया। मृतक के बड़े पिता योगेंद्र ने भतीजी सोनी की सुनियोजित तरीके से हत्या उनके पति उमाशंकर, सुसर बृजभान व सास मालती सिंह पर करने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि तीनों नामजदों को जेल भेज दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 15:45 IST
VIDEO: निजी स्कूल की शिक्षिका के कातिल पति व सास-ससुर को भेजा गया जेल #SubahSamachar
